Republic day speech in hindi, Prepare your speech in hindi, 26 bhashan kaise bole sikhe is video se

Edelweiss Shine Smart Preschool, Kindergarten school

  Republic Day Speech in Hindi 



Republic Day: इन आसान टिप्स की मदद से गणतंत्र दिवस पर देंगे भाषण तो हर कोई करेगा तारीफ!


Republic Day Speech: गणतंत्र दिवस पर सभी शैक्षिक संस्थानों में स्पीच प्रतियोगिता होती है। भाषण देने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपकी तैयारी पूरी हो।


26 जनवरी को मनाया जाता है गणतंत्र दिवस।


सभी शिक्षण संस्थानों में होती है भाषण प्रतियोगिता।


प्रतियोगिता से एक पहले कर लें तैयारी।


सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
Republic Day: गणतंत्र दिवस पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।


बेस्ट डील के साथ अपग्रेड करने का समय-लैपटॉप पर बड़ी छूट |


Republic Day Speech: इस वर्ष 26 जनवरी को भारत 74 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाएगा। हर साल पूरे देश में धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ यह खास दिन मनाया जाता है। 26 जनवरी ही वो दिन है जब पूरे देश ने भारत के संविधान को अपनाया था। गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य समारोह 26 जनवरी को देश की राजधानी नई दिल्ली में राजपथ या कर्तव्य पथ पर आयोजित किया जाता है। इस दिन, भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना की भागीदारी के साथ हर साल एक विस्तृत गणतंत्र दिवस परेड होती है।

गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम केवल राजधानी में ही नहीं बल्कि देश के सभी शैक्षिक संस्थानों जैसे कॉलेज और स्कूलों में भी 26 जनवरी बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास दिन पर शैक्षिक संस्थानों में झंडा फहराया जाता है और साथ ही साथ की सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे डांस, संगीत, स्पीच आदि का भी आयोजन किया जाता है। हालांकि जब बात स्पीच या भाषण (Republic Day Speech) की आती है तो बेहद कम लोग होते हैं जो सभी पर अपनी छाप छोड़ पाते हैं। लेकिन एक बेहतरीन स्पीच सभा में तालियों की गड़गड़ाहट के लिए काफी है। आइए कुछ ऐसे टिप्स के विषय में जान लेते हैं जिसकी मदद से आप लोगों के बीच अपनी स्पीच की मदद से छाप छोड़ सकते हैं।

( Hindi Bhashan ) 

इन टिप्स से दे सकते हैं बेहतर स्पीच..
1- स्पीच देने से एक दिन पहले अच्छे से तैयारी कर लें। ऐसा करने से आप भाषण देते समय एक सुर में रहेंगे और कोई भी प्वाइंट भूलेंगे नहीं।
Kids Activities__ Play Activities to deplop __Fun Activities》》Out Door Activities》》 Indoor Activities》》EducationalActivities